प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र के सवरा निवासी एक प्रतियोगी छात्र ने अपहरण करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि बोलेरो गाड़ी सवारों ने उसे अगवा किया। उन्होंने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। जब होश आया तो खुद को बालसन चौराहे के पास पाया। जहां फोन करके अपने मामा को बुलाया। पीड़ित के भाई ने इस मामले की जानकारी उतराव थाने में दी है। सवरा थाना उतराव निवासी महेंद्र यादव का बेटा आनंद यादव उम्र 19 वर्ष जो प्रतियोगी छात्र है। वहीं वह सवरा एक ठेले पर लाई चना खरीदा। वहीं ठेले संचालक से उसका आपसी कहासुनी हुई। आनंद के पिता ने आकर मामले को शांत कराकर उसके घर जाने के लिए बोला। प्रतियोगी छात्र ने बताया- वह घर जा रहा था। सौरावं चौराहा के पास पहुंचा था कि पीछे से अज्ञात चार लोग उसे बोलेरो कार में बैठा लिए। फिर उसे खोदयपुर के पास ले गए। नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। जब मुझे होश आया तो मैं बालसन चौराहे के पास था। फिर अपने मामा को फोन करके सारी बात बताइ। वही शाम को परिजन युवक की तलाश कर रहे थे। उसके भाई ने स्थानी थाने में इसकी सूचना भी दी है। फिलहाल छात्र ने गांव के ही कल्लू गुप्ता से उसका विवाद था। आरोप लगाया है कि उनके इशारे पर ही यह घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल नामजद थाने में तहरीर दी गई है।