Drishyamindia

प्रयागराज में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, एडवाइजरी जारी:पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कई घंटे प्रयागराज में रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर यातायात डायवर्जन किया है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। पीएम सुबह 11 बजे तक प्रयागराज आ जाएंग। इसे बाद दोपहर बाद वे रवाना होंगे। पीएम के आगमन के मद्देनजर पूरामुफ्ती रूट पर सभी कामर्शियल वाहनों का डायवर्जन पूरामुफ्ती चौराहा, मंदर मोड़, हैप्पी होम और टीपी नगर तिराहे की तरफ से होगा। मामाभांजा चौराहा : बड़े और कामर्शियल वाहन लेप्रोसी की तरफ से शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। महज सवारी बसें आ सकेंगी। रामपुर करछना : कामर्शियल और बड़े वाहनों का प्रवेश शहर की ओर वर्जित रहेगा। परेड क्षेत्र : तिकोनिया चौराहा, गल्ला मंडी तिराहा, दारागंज मोरी रैंप, मिंटो रोड, नया ब्रिज अंडरपास और मेला क्षेत्र की ओर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। नवप्रयागम चौराहा और डीपीएस नैनी मार्ग : इन क्षेत्रों में समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। लेप्रोसी और फाफामऊ मार्ग : इन रास्तों से कामर्शियल और बड़े वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। कहां बनाई गई है पार्किंग लेप्रोसी मार्ग: 17 नंबर प्लॉट संगम क्षेत्र पार्किंग। मिंटो रोड : तालाब नवल राय रोड पार्किंग। जीटी जवाहर मार्ग : हेलीपैड पार्किंग (परेड क्षेत्र)। झूसी मार्ग : महुआ बाग पार्किंग। प्रतापगढ़/लखनऊ मार्ग : बड़ा बघाड़ा पार्किंग।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े