प्रयागराज में उतराव पुलिस ने बीते महीने सर्राफ से लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने सर्राफ से लूटी गई नकदी व रुपए भी बरामद कर लिए हैं।आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। सरायइनायत थाना क्षेत्र के चंदौहा रामपुर गांव निवासी सतीश सोनी की उतराव थाना क्षेत्र के सिठौली बाजार में आभूषण की दुकान है। बीते 23 अक्टूबर की शाम आभूषण की दुकान बंद कर बाइक से घर आ रहे। उतरांव के खोदायपुर गांव के सामने नेशनल हाईवे की पुलिया के नीचे पीछे से आए पल्सर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की बट से सतीश के सिर पर वार कर दिया। घटना में पीड़ित लहूलुहान हो कर बाइक से नीचे गिर गया। इसके बाद एक बदमाश ने सतीश की कनपटी पर तमंचा सटा दिया, व अन्य बदमाश ने सतीश की बाइक की चाभी निकाल कर डिग्गी खोली। डिग्गी में सोने और चांदी के लगभग डेढ़ लाख के आभूषण व पांच हजार नकदी थी। लुटेरे रुपए लूट कर हाइवे के रास्ते तमंचा लहराते सहसों की तरफ फरार हो गए थे। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत उतराव पुलिस से की थी। इसके एक बाद पुलिस ने एक महीने के भीतर लूट की घटना में शामिल थरवई थाना क्षेत्र के लाहुरतारा गांव निवासी आकाश यादव, अजीत कुमार यादव को मुखबिर की सूचना पर बलिपुर सर्विस रोड फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 जोड़ी पायल, 10 अदद बिछिया, 8 अदद पैजनिया सफेद धातु व 6 नाक की कील पीली धातु और छीने गए 4630 रुपये नगद बरामद किए हैं।