प्रयागराज में सिगरेट पीने के बाद 11 रुपये की उधारी को लेकर हुए बवाल में दो युवकों को नामजद कर 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महज 11 रुपये के विवाद में गाड़ियों से भरकर आए युवकों ने मारपीट, तोड़फोड़, दुकान पलटने, घर पर हमला कर हंगामा मचा दिया। महाकुंभ की सुरक्षा के दौरान शहरी इलाके में गुंडई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
हालांकि पुलिस ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए 20 लोगों पर केस दर्ज किया है। 7 युवक हिरासत में हैं लेकिन लबे सड़क मारपीट, बवाल का यह वीडियो सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है। घटना शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ईश्वर शरण ऊंटखाना इलाके की है। यह वह इलाका है जहां ज्यादातर प्रतियोगी छात्र रहते हैं। ऊंटखाना के रहने वाले विनोद कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह तिराहे पर पान सिगरेट व अन्य सामान की दुकान लगाता है। रात 9.30 बजे दो लोग उज्ज्वल और गोपाल उसकी दुकान पर आए। दोनों ने 22 रुपये की सिगरेट पी। पैसे मांगने पर ऑनलाइन पेमेंट महज 11 रुपये किए। बाकी रुपये मांगने प मारपीट करने लगे। हंगामे के बाद करीब 10 बजे 20 लोग अलग अलग गाड़ियों से पहुंचे और बवाल करने लगे। पूरी दुकान पलट दी। तोड़फोड़ करने के बाद जमकर मारपीट की। यहां तक की घर पर हमला कर तोड़फोड़ की। सड़क पर हंगामे, बवाल के दौरान कहीं भी पुलिस नजर नहीं आई। जबकि पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया गया। इस मामले में पुलिस देर से जागी लेकिन दो लोगों को नामजद करते हुए 20 अज्ञात पर केस दर्ज किया है। मारपीट, हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने 7 युवकों को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि लेनदेन का विवाद था। मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है।