Drishyamindia

प्रयागराज हाईवे पर टकराईं तेज रफ्तार कारें, पांच घायल:आगे चल रही कार ने अचानक मारा ब्रेक, पीछे से आ रहे 4 वाहन आपस में भिड़ी

Advertisement

वाराणसी प्रयागराज हाईवे हादसों का हाईवे बनता जा रहा है। प्रतिदिन हादसे के बीच गुरुवार को भी तीन बड़े हादसे हुए। इसमें सुबह दो लोगों की मौत हो गई तो दूसरे हादसे में पांच कारें आपस में टकरा गई। इस हादसे में भी चार-पांच कार सवार घायल हो गए, शेष अन्य मामूली चोटिल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद देर रात सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। हादसे के बाद कुछ देर तक जाम के हालात हो गए, पुलिस ने क्रेन मंगवाकर वाहनों को हटवाया और हाईवे खाली कराया गया। काशी विश्वनाथ के दर्शन को जा रहे श्रद्धालु
गुरुवार की शाम लगभग सात बजे राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने वाराणसी जाने वाली रोड पर अचानक ब्रेक लेने से चार फोर व्हीलर वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन को जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। अजमेर राजस्थान निवासी कार सवार आरके गांगुली (60) तथा पत्नी मुतुल गांगुली (55) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे राजातालाब पुलिस ने घायलों को बगल के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। कार में सवार अमित शर्मा, मनोज, रचना शर्मा को भी हल्की चोटें लगीं। बाकी तीनों वाहनों पर सवार लोग बच गए। हादसे के बाद हाईवे पर भीड़ लग गई और वाहनों की लंबी कतारें भी नजर आई। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि किसी को गहरी चोटें नहीं लगी लेकिन समय पर इलाज मिलने से खतरे की संभावना नहीं। हादसे में इंजरी के दौरान घायलों का खून अधिक बह गया। पुलिस ने सभी लोगों को हाईवे से हटाया। फिर उप निरीक्षक प्रदीप पांडेय ने क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे लगवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया। पीड़ितों के वाहन क्षतिग्रस्त होने के बाद उन्होंने शहर आने के लिए कैब बुक कराई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े