Drishyamindia

प्रवीण तोगड़िया बाेले, इजरायल से सबक लें हिंदू:प्रयागराज पहुंचे देर रात विहिप के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा- 25 करोड़ हनुमान भक्त एक साथ पढ़ेंगे हनुमान चालीसा

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद के अन्तरर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया रविवार की देर रात प्रयागराज पहुंचे। बालसन चौराहे पर स्थित सनातन एकता मिशन के कार्यालय में उन्होंने चुनिंदा लोगों के साथ वार्ता भी की। उन्होंने हिंदुओं का जगाने की बात कही। बोले, देश के 100 करोड हिंदुओं को इजरायल से सबक लेना चाहिये। वहां की 90 लाख आबादी 12 देशों की 15 करोड़ जनसंख्या पर भारी है, जबकि यहां पर 100 करोड़ हिंदुओं की 15 करोड आबादी वाले ठुकाई कर रहे है। तोगड़िया ने कहा कि आज देश के 50 लाख लोग हनुमान चालीसा का योजनाबद्व पाठ कर रहे हैं। आने वाले समय में 25 करोड हनुमान भक्त एक साथ हाथ उठाकर हनुमान चालीसा का उद्घोष करेंगे, यह विश्व हिन्दू परिषद का मिशन है। हनुमान चालीसा के पाठ से मजबूत होगा हिंदू उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा से आर्मी वाली ट्रेनिंग अपने आप आ जायेगी। फिर हिंदू इतना मजबूत हो जाएगा कि उसे परेशान करना तो दूर, किसी हिंदू की तरफ देखने का भी किसी में साहस नहीं होगा। यह एक्शन प्लान बहुत आगे बढ़ चुका है। उन्होने प्रत्येक हिंदू से इस अभियान में शामिल होने का आह्वान किया। वहीं, सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाठक ने कहा कि सनातन के मूल में जो भावना है वह है सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामयः इसी भावना के अनुरूप समाज आचरण करे किंतु इसी का पूरक मंत्र भी है अहिंसा परमो धर्मः धर्म हिंसा तथैव च, किसी को भी इस मंत्र को नहीं भूलना चाहिये। कार्यक्रम में सनातन एकता मिशन के संरक्षक देवराज पाठक, राजेंद्र पाण्डेय, सीतासरण शास्त्री, विपुलेश त्रिपाठी, अनूप त्रिपाठी, शैलेंद्र अवस्थी, दिलीप द्विवेदी, डाॅ. एसके पाण्डेय, डाॅ. टीएन पाण्डेय, सुधीर द्विवेदी, अनिल पाण्डेय, दिवाकर तिवारी, बृजबली तिवारी व जितेंद्र तिवारी आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े