भास्कर न्यूज | बलरामपुर राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को जिला मुख्यालय के चार केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 1134 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम उमा विद्यालय बलरामपुर, शासकीय कन्या उमा विद्यालय बलरामपुर व शासकीय एकलव्य विद्यालय भेलवाडीह में दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित होगी। बता दें कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में शासकीय महाविद्यालय रामानुजगंज रोड लेंजुआपारा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज व परीक्षा केंद्र कोड 1801 अंकित है, जबकि रामानुजगंज महाविद्यालय को केंद्र नहीं बनाया गया है। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एनके देवांगन ने कहा कि आयोग द्वारा परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र का नाम शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर केंद्र क्रमांक 1801 है। जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र का नाम शासकीय महाविद्यालय रामानुजगंज अंकित है, वे शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में परीक्षा देंगे। इधर, प्रवेश पत्र में केंद्र का गलत नाम अंकित होने से कई परीक्षार्थियों के परीक्षा से वंचित होने की संभावना भी बनी हुई है। परीक्षा संपन्न कराने डिप्टी कलेक्टर इंदिरा मिश्रा को नोडल अधिकारी व नायब तहसीलदार राजपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।