Drishyamindia

प्रेमिका की हत्या का आरोपी गिरफ्तार:शादी के दबाव में महिला की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या, लखनऊ पुलिस ने किया अरेस्ट

लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से मृतका की स्कूटी और हत्या में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा बरामद किया गया है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि 15 फरवरी की रात को सरयू विहार कॉलोनी में किराए के कमरे में सूरज यादव उर्फ कल्याण सिंह ने अपनी प्रेमिका पूजा लोधी की हत्या की थी। आरोपी को शनिवार को अलीपुर खुर्द किसान पथ अंडरपास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम को डीसीपी ने 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है। बिजनौर के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा के अनुसार, आरोपी और मृतका की मुलाकात पांच साल पहले मोहनलालगंज के एक मंदिर में हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ और प्रेम संबंध शुरू हो गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतका के पति दिनेश उसके साथ मारपीट करता था। इसी कारण पूजा ने दो साल पहले सरयू विहार कॉलोनी में एक कमरा किराए पर लिया था। वह काम के बाद कमरे में रुकती और रात को मायके चली जाती थी। सूरज भी अक्सर वहां रुकता था और दोनों साथ में जन्मदिन जैसे अवसर मनाते थे। साथ बैठकर शराब पी और मार दिया
दोनों ने मकान मालिक को अपना परिचय पति-पत्नी के रूप में दे रखा था। साथ बैठकर शराब पी और मार दिया। सूरज ने पुलिस को बताया की बीती शनिवार शाम को दोनों ने कमरें में शराब पी इसके बाद पूजा लोधी उससे शादी करने का दबाव बना रही थी वह अक्सर शादी करने की बात कहती थी। पूजा रोजाना अन्य औरतों के साथ जाने की बात कहकर झगड़ा करती थी। इसी दौरान शादी से मना किया तो पूजा ने उसे फसाने की धमकी दी जिस पर उसे गुस्सा आ गया और पीछा छुड़ाने की नीयत से दुपट्टे से दोनों हाथों से कसकर गला घोट दिया। जिससे वह मर गई थी। के बाद कमरे के बाहर से कुंडी लगाकर पूजा की स्कूटी लेकर वहां से कानपुर के कल्याणपुर चला गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े