मुरादाबाद में एक युवक की लाश ईख के खेत में पेड़ से लटकी मिली है। खेत के किनारे पर युवक का बैग और जैकेट रखी हुई थी। युवक पिछले कई दिनों से पुलिस से बचता घूम रहा था। इसकी वजह ये थी कि युवक की प्रेमिका के घर वालों ने उसके खिलाफ बेटी के अपहरण की FIR दर्ज करा दी थी। हालांकि, 2 दिन पहले इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो चुका था। लेकिन युवक को डर था कि पुलिस उसे पकड़ लेगी। इसीलिए वो छुपता छुपता घूम रहा था।
इस मामले की शुरुआत रामपुर के सैफनी थाने के एक गांव से होती है। 25 साल के ओमप्रकाश का गांव में ही रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था। 16 दिसंबर को युवती घर से गायब हो गई। इसके बाद युवती के पिता ने ओमप्रकाश और उसके परिवार के 4 लोगों के खिलाफ सैफनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद से ही ओमप्रकाश घर छोड़कर फरार था।
ओमप्रकाश के भाई महेंद्र का कहना है कि पुलिस ने कई बार ओमप्रकाश की तलाश में छापा मारा था। इसलिए उसे घर से हटाकर बहन के घर भेज दिया था। हालांकि दो दिन पहले ओमप्रकाश की प्रेमिका अपने घर लौट आई। पता चला कि अपनी मां की डांट से नाराज होकर वो अपने मामा के घर चली गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। युवती के पिता ने समझौतानामा पुलिस को दे भी दिया था। लेकिन बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होने की वजह से पुलिस लगातार ओमप्रकाश को ढूंढ रही थी।
महेंद्र ने बताया कि परसों ओमप्रकाश बहन के घर से चला आया। इसके बाद से उसके नंबर पर कॉल ताे जा रही थी, लेकिन वो कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। सोमवार सुबह मुरादाबाद जिले में बिलारी थाना क्षेत्र के गांव रामपुर कला के जंगल में ओ्मप्रकाश की लाश एक ईख के खेत में पेड़ पर लटकी मिली।
खेत के किनारे पर ही उसका बैग और जैकेट रखी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो ओमप्रकाश का आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। जहां ओमप्रकाश की लाश मिली वो इलाका रामपुर जिले के बॉर्डर पर है। प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी पर अपहरण का केस कर दिया। महेंद्र सिंह सैफनी
बहन के घर भेज दिया था। कल शाम को चार बजे बहन के घर से चला आया। फोन किया तो फोन लग रहा था लेकिन रिसीव नहीं किया।
लड़की से प्रेम करता था। रिपोर्ट हो गई 16 तारीख को सैफनी थाने में। पुलिस मुरादाबाद। प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी की संदिग्ध व्यवस्था में मिली लाश, लिप्टिस के पेड़ से लटका मिला प्रेमी ओम प्रकाश का शव, बीती 16 दिसम्बर को प्रेमिका के परिजनों ने मृतक के खिलाफ दी थी बेटी को अगवा करने की शिकायत, 21 दिसम्बर को इलाके के पंचों ने दोनों पक्षों के बीच कराया था फैसला, 23 दिसम्बर को पेड़ से लटका मिला प्रेमी ओमप्रकाश का शव, शक की सुई लड़की पक्ष पर घूमी, फोरेंसिक टीम व भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद, मुरादाबाद के थाना बिलारी के धर्मपुर कला का मामला.!