Drishyamindia

प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को परिजन ने मारा चाकू:फतेहपुर पुलिस बोली- खुद पर किया हमला, 4 दिसंबर को जेल से छूटा था

Advertisement

फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के रानी कालोनी में मंगलवार रात एक युवक को प्रेमिका के घर मिलने पहुंचे तो उसके परिवार के लोगों ने उसे पकड़कर चाकू से घायल कर दिया। घायल युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
घायल युवक दियांश सिंह, जो नीम टोला का निवासी है, ने बताया कि 2020 में उसने अपनी पड़ोसी लड़की को भगा कर शादी कर ली थी। करीब चार महीने बाद पुलिस ने उसे पकड़ कर जेल भेज दिया था। 4 दिसंबर को जेल से जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर से प्रेमिका से फोन पर बात शुरू की थी। युवक ने आरोप लगाया कि आज उसे प्रेमिका ने फोन कर बताया कि उसके परिवार वाले उसकी शादी कहीं और तय कर रहे हैं। प्रेमिका ने उसे फतेहपुर बुलाया और रास्ता बताने के लिए वीडियो कॉल की। युवक खागा से बस से फतेहपुर आया और पैदल प्रेमिका के घर पहुंचा, लेकिन जैसे ही वह घर में घुसा, लड़की के पिता ने उसे कमरे में खींच लिया, और लड़की की मां ने उसके हाथ-पैर पकड़ लिए। इसके बाद लड़की के पिता ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक घायल हो गया। प्रेमिका ने आकर उसे बचाया। लड़की के पिता का आरोप
लड़की के पिता ने कहा कि युवक ने उनकी नाबालिग बेटी को 2020 में भगा लिया था, और उस पर दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आज युवक उनके घर आया था और खुद को चाकू मारकर सड़कों पर लेट गया था। डीएसपी का बयान
डीएसपी सदर, सुशील कुमार दुबे ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक युवक को चाकू मार दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवक के पेट में चाकू घुसा हुआ था। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक खागा कोतवाली क्षेत्र का निवासी है और वह 4 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। लड़की के परिवार वाले अब फतेहपुर शहर में रहने लगे थे, और युवक ने आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए खुद ही चाकू मारकर यह घटना अंजाम दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े