बुलंदशहर में 29 दिसंबर को नगर कोतवाली क्षेत्र में हुए मठरी व्यापारी विनोद की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला कि हत्या की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि खुद विनोद की पत्नी ने रची थी। उसने अपने प्रेमी नेपाल के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। प्रेम प्रसंग में बाधा बना पति
मृतक की पत्नी और नेपाल के बीच अवैध संबंध थे। इस प्रेम प्रसंग में पति बाधा बन रहा था, जिसके चलते पत्नी ने षड्यंत्र रचकर अपने प्रेमी से उसकी हत्या कराई। घटना के दिन नेपाल ने अपने साथी शाहिद के साथ मिलकर विनोद को पहले शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत हो गया, तो गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। नगर कोतवाली पुलिस ने तफ्तीश के बाद हत्याकांड का पर्दाफाश किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा भी बरामद किया गया है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपियों ने पूरी वारदात कबूल कर ली है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई जारी है। इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में आक्रोश है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी हो रही है।