यीशु आया है यीशु आया है, आये है यीशु सबके लिए, आया है यीशु आया है जैसे विभिन्न गीतों से मंगलवार रात को गिरिजाघर गूंज उठे। मौका था प्रभु यीशु के जन्मदिन का। मसीही समाज लोगों ने पूरी आस्था से मोमबत्तियां जलाई और कैरोल सॉग्स गाए गए। रात 11 बजे से विशेष प्रार्थनाएं शुरू हो गई और 12 बजते ही गिरिजाघरों में केक काटा और मोमबत्ती जलाकर एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस बोला गया। प्रेम का संदेश देने वाले शांति के राजकुमार प्रभु यीशु का जन्म मंगलवार आधी रात को हुआ तो बधाइयों के गिरिजाघर गूंज उठे। पादरियों ने प्रभु यीशु के 7 वचन लोगों को याद दिलाए।मानव रूप धारण कर प्रभु ने इसलिए जन्म लिया। ताकि मनुष्य उन पर विश्वास करें। उनके आने का सबसे बड़ा उद्देश्य प्रेम, शांति, आनंद और आशा है। सिटी क्राइस्ट मैथोडिस्ट चर्च में फादर जोनाथन लाल ने यीशु के संदेश सुनाए। क्राइस्ट चर्च में हुआ बोन फायर नकवी पार्क स्थित क्राइस्ट चर्च में मंगलवार शाम को क्रिसमस के उपलक्ष्य में बोन फायर का आयोजन किया गया। शाम 6 बजे से चर्च के बाहर आग जलाई गई और मसीही समाज के लोग एकजुट हुए। इसके बाद प्रभु यीशु की याद में विभिन्न गीत गाए गए और समाज के लोग प्रभु की याद में झूमते रहे। चर्च की रेवरेन रंजीता दास ने बताया कि प्रभु यीशु इंसानियत का संदेश लेकर आए थे और लोगों को मानवता का मार्ग दिखाकर गए हैं। सभी चर्च में रही श्रद्धालुओं की भीड़ प्रभु यीशु के जन्म पर केक काटकर जश्न मनाया गया और एक दूसरे को बधाइयां देने का दौर चला।लोगों ने अपने घर से लाए हुए केक का वितरण किया। सेंट मैथोडिस्ट चर्च बन्नादेवी, इंग्राहम मैथोडिस्ट चर्च, संत फिदेलिस चर्च, टीडीएमसी चर्च बन्नादेवी, एजी चर्च बेगपुर में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। सांता क्लॉज बनकर पहुंचे नन्हे मुन्ने मसीह समाज के लोग मंगलवार शाम से ही गिरिजाघरों में इकट्ठे होने शुरू हो गए। नन्हे मुन्ने बच्चे सांता की ड्रेस पहनकर घरों के बाहर निकले। लोगों ने जमकर खरीददारी भी की। बच्चों के उपहारों की खरीदारी शामिल थी।सेंटा का बैंड, सेंटा का हेयर बैंड, सेंटा का चश्मा, लाइटिंग बैनर, क्रिसमस गिफ्ट, चॉकलेट, क्रिसमस का रैंडियर बैंड आदि भी पसंद किए गए। सतरंगी रोशनी से रोशन हुए गिरिजाघर क्रिसमस पर सभी गिरिजाघरों में विशेष सजावट की गई थी। बैलून, डेकोरेशन, स्टार के साथ-साथ गिरिजाघरों को सतंरगी लाइटों से सजाया गया था। शुक्रवार शाम को जैसे ही अंधेरा हुआ।वैसे ही गिरिजाघर सतरंगी लाइटों से रोशन हो उठे।जिसकी छवि देखने से ज्यादा लोग तस्वीर खींचने की ओर आकर्षित रहे। गिरिजाघरों में बुधवार सुबह होंगी प्रार्थना सभाएं क्रिसमस के मौके पर बुधवार को शहर के गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा। मसीह समाज के लोग सुबह से ही गिरिजाघरों में मौजूद रहेंगे और कैरल्स गीत गाए जाएंगे। घंटाघर स्थित चर्च ऑफ एसेंशन में बच्चों के लिए मेले और झूले भी लगाए गए हैं।