संभल में बेटी की हत्या करने वाले पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। लोहे के सब्बल से पीट-पीटकर बेटी की हत्या करने के बाद पिता ने जहरीला पदार्थ का सेवन किया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ी थी। उक्त घटनाक्रम संभल के थाना ऐंचौड़ा कम्बोह क्षेत्र के गांव अशरफपुर का है। मृतक राजपाल सिंह पुत्र गंगाराम है। मृतक तथा राजपाल ने कल मंगलवार की दोपहर को अपनी 19 वर्षीय बेटी अंशु की लोहे के सब्बल से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। उसके बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर मेरठ किया था रेफर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कल ही बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। आज पिता की मौत होने के बाद उसके शव का भी पोस्टमॉर्टम कराया है। गमगीन माहौल के बीच परिजनों ने पिता-बेटी का अंतिम संस्कार एक साथ हुआ। सीओ असमोली कुलदीप सिंह ने बताया कि बेटी की हत्या करने के बाद पिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। उसे गंभीर स्थिति में मेरठ के लिए रेफर किया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम होने के बाद पिता-बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं मां मिथिलेश ने बेटी की हत्या करने के मामले में पति राजपाल के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी।