आगरा में फतेहपुरसीकरी के दीवान-ए-आम बुकिंग विंडो के सामने दो गोल्फ कार्ट टकरा गई। इसमें एक महिला पर्यटक और गाइड घायल हो गए हैं। महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया। गाइड का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। गाइड को चोटें लगी हैं।
गुरुवार को पर्यटकों को गुलिस्तां सीएनजी पार्किंग से स्मारकों तक लाने ले जाने वाली दो गोल्फ कार्ट दीवान-ए-आम बुकिंग विंडो के पास आमने-सामने टकरा गईं। लोग घबरा गए। चीखने लगे। गाइडों और सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को गोल्फ कार्ट से बाहर निकाला। सभी का सामान चेक किया गया। गोल्फ कार्ट में बैठे पर्यटक गोल्फ कार्ट के टकराने से डर गए। दुर्घटना में एक महिला पर्यटक और गाइड सहित कई लोग चोटिल हो गए। लखनऊ की महिला पर्यटक नेहा पत्नी अनिमेष के पैर में लगी चोट का प्राथमिक उपचार स्मारक में मौजूद आकस्मिक उपचार केंद्र पर किया गया। महिला पर्यटक ने अपने पति और बच्चों के साथ व्हीलचेयर पर बैठाकर स्मारक देखा। वहीं गाइड असद का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। अन्य पर्यटक प्राथमिक उपचार के बाद स्मारक घूमने चले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जांच पड़ताल की। इस मामले में किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि किसकी गलती थी।