Drishyamindia

फतेहपुर में एक-दूजे के हुए 78 जोड़े:सामूहिक विवाह में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद, 35 हजार का दिया चेक

Advertisement

फतेहपुर के हसवा कस्बे में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 78 जोड़ों की शादी कराई गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शिरकत की और नवविवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से उपहार सामग्री वितरित की। मुख्यमंत्री योजना से गरीब बेटियों को मिला सम्मान
हसवा ब्लॉक और नगर पालिका क्षेत्र के 78 जोड़े बारात शाला में आयोजित इस कार्यक्रम में एकत्रित हुए। मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस योजना से उन गरीब परिवारों की बेटियों की शादी हो रही है, जिनके माता-पिता के पास साधन नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने इन बेटियों का कन्यादान करके एक अनूठी मिसाल पेश की है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उनकी आयु लंबी हो।” योगी सरकार की योजनाओं की तारीफ
साध्वी निरंजन ज्योति ने योगी सरकार की योजनाओं को सराहा और कहा कि जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं, गरीबों के हित में पारदर्शी योजनाओं को लागू किया गया है। उन्होंने कहा, “पहले की सरकारों में ऐसे आयोजनों में लूट-खसोट होती थी, लेकिन अब पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है।” महिलाओं की सुरक्षा पर दिया जोर
साध्वी ने कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश की बेटियां सुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, रात में किसी भी महिला को परेशानी हो, तो पुलिस को फोन करें। अब पुलिस बहन-बेटियों को घर तक सुरक्षित छोड़ने का काम करती है। सरकार ने दिए उपहार
समारोह में नवविवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से 35,000 रुपये का चेक, डिनर सेट, सूटकेस, चांदी की बिछिया और कुकर जैसे उपहार दिए गए। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, एडीएम धीरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पांडेय, एडीओ समाज कल्याण मोहम्मद असरफ, ग्राम पंचायत अधिकारी राजू, ग्राम प्रधान राशिद राइन समेत अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े