बाराबंकी में में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक भीषण आग लग गई, जिससे घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया और घर में रखा डेढ़ कुंतल मेंथा आयल, नगदी, जेवरात, कपड़े, अनाज समेत अन्य सामान पूरी तरह से जल गए। फतेहपुर नगर के मोहल्ला पचघरा में स्थित रामगोपाल के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है, जब राम गोपाल पुत्र जग जीवन के घर के बाहर रखा छप्पर अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण जलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर से ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मोहल्ले के लोग घबराकर राम गोपाल को सूचना देने गए, जो श्रीमद् भागवत कथा सुनने गए थे। बदहवास अवस्था में राम गोपाल ने तुरंत मदद के लिए स्थानीय लोगों को बुलाया और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग बहुत अधिक फैल चुकी थी। घटनास्थल पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम कुछ देर बाद सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक घर में रखा करीब तीन लाख रुपए नगद, डेढ़ कुंतल मेंथा आयल, जेवरात (झुमकी, बाला, कमर की करधनी, पाजेब, पायल, अंगूठी, गहनों का हार), कैटर्स का सामान (करीब 80 हजार रुपए का), कपड़े, अनाज और अन्य वस्तुएं पूरी तरह जल चुकी थीं। इस घटना में राम गोपाल के परिवार को भारी नुकसान हुआ है। अब राम गोपाल और उनके परिवार वाले राहत और मदद की आस लगाए हुए हैं।