फतेहपुर जिले में मोरम खदान चालू होते ही ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ आरटीओ और यात्राकर विभाग ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह आरटीओ और यात्राकर अधिकारी सुरेंद्र सिंह की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 40 छोटे-बड़े वाहनों का चालान काटा गया और तीन ओवरलोड ट्रकों को सीज कर 1.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। असोथर कस्बे में लगातार ओवरलोड ट्रकों के कारण जाम की समस्या बढ़ती जा रही थी। स्थानीय लोगों ने कई बार इस समस्या का वीडियो बनाकर वायरल किया और जिला प्रशासन से अपील की। कस्बेवासियों का कहना है कि जाम के कारण सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नंबर प्लेट न दिखने पर भी होगी कार्रवाई
अभियान के तहत सड़क पर दौड़ रहे अनफिट और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई। यात्राकर अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सड़कों पर दौड़ रहे ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके साथ ही ट्रकों की नंबर प्लेट की साफ स्थिति भी चेक की जा रही है। अगर नंबर प्लेट साफ नहीं दिख रही है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
कस्बे के निवासी रिंकू, अजय सिंह और मनोज सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि कस्बे में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए, ताकि जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो और सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।आरटीओ विभाग का कहना है कि ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ यह अभियान लगातार चलता रहेगा। इस सख्ती से न केवल जाम की समस्या कम होगी, बल्कि सड़क हादसों पर भी लगाम लगेगी।