Drishyamindia

फर्जी हवालात में यातनाएं देने वाले दरोगा-सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज:मेरठ में एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने किया तीनों को सस्पेंड

Advertisement

मेरठ के लिसाड़ी गेट में सोना तस्करी के मामले में अवैध रूप से हिरासत में लेकर 8 लाख रुपये की वसूली के मामले में दरोगा और दोनों सिपाही फंस गए हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह की जांच के बाद पीड़ित युवक की तहरीर पर तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तीनों को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने 13 नवंबर को लनाइन हाजिर करते हुए जांच एसपी सिटी को दी थी। तीनों पुलिस वाले थाने के क्वार्टर में अवैध रूप से हवालात चला रहे थे, इसी कमरे में लोगों की पिटाई करके पैसों की वसूली की जाती थी। तीनों को एसएसपी विपिन ताडा ने सस्पेंड कर दिया है। सलमान ने सोने की डिलीवरी के लिए समीर को भेजा था लोहियानगर थाने के अहमदनगर का सलमान सऊदी अरब से सोना तस्करी करता है। सलमान ने एयरपोर्ट पर सोने की डिलीवरी लेने के लिए अहमद नगर निवासी समीर को भेजा था। एयरपोर्ट से समीर 20 लाख का सोना लेकर फरार हो गया। सलमान ने समीर के परिवार पर दबाव बनाते हुए पंचायत बुला ली। तय हुआ कि समीर का भाई शाहिद सोने के बदले सलमान को नौ लाख रुपए दे देगा। तीन लाख रुपए पंचायत में दे दिए गए। 2 लाख रुपए पुलिस ने वसूल लिए छह लाख रुपए बाद में देने की बात तय हो गई। इस मामले की जानकारी लिसाड़ी गेट थाने के दरोगा महेंद्र, सिपाही ओमवीर और विकास को हुई तो वे 30 अक्टूबर को शाहिद को पकड़कर थाने ले गए। 31 अक्टूबर की रात दो लाख रुपए लेने के बाद शाहिद को छोड़ा गया। इसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों ने सलमान को पकड़ लिया। थाने के ऊपर एक कमरे में ले जाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। वाट्सएप काल पर समीर से उसकी बात कराई गई। सलमान से बुलवाया गया कि समीर के भाई शाहिद से छह लाख नहीं लेने हैं। वह रुपए पुलिस के पास पहुंच गए हैं। पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर सलमान के परिजनों ने एसपी सिटी आयुष विक्रम से शिकायत की तो सलमान को थाने से छुड़वाया गया। सलमान ने पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया था। सलमान ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों ने उसके छह लाख् रुपए भी शाहिद से वसूल लिए हैं। पूरे मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए रिपोर्ट मांगी थी। दरोगा ने सलमान को अवैध रूप से हिरासत में लिया था
सलमान ने तहरीर में बताया कि 12 नवंबर को वह लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पर था। लिसाड़ी गेट थाने में तैनात दरोगा महेंद्र, सिपाही विकास और ओमबीर ने उसे अवैध रूप से हिरासत में लिया। थाने की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रखकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। बार-बार उससे सोना तस्करी करने वालों के बारे में पूछते रहे। वह कोई जानकारी नहीं होने की बात कहता रहा। थाने के क्वार्टर में चल रही थी अवैध हवालात
लिसाड़ी गेट थाने की छत पर बने पुलिस क्वार्टर में भूरा नाम का युवक रह रहा था। आरोप है कि भूरा पुलिस के लिए वसूली करता था। अवैध हिरासत में लिए गए लोगों को उसी कमरे में रखा जाता था। शाहिद और सलमान को भी इसी कमरे में रखा गया था। एसएसआई ने भूरा के सरकारी क्वार्टर में रहने का विरोध भी किया था। जिसके बाद उनकी थाना प्रभारी से कहासुनी भी हो गई थी। सलमान का मामला सामने आने पर भूरा फरार हो गया था। इस मामले में भी जांच चल रही थी। तीनों को एसएसपी विपिन ताडा ने सस्पेंड कर दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े