Drishyamindia

फर्रुखाबाद में कंटेनर से भिड़ी तेज रफ्तार कार:हाईवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ा, दो युवक गंभीर घायल

Advertisement

इटावा-बरेली हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन निजी नर्सिंग होम ले गए। यह दुर्घटना शनिवार सुबह पांचाल घाट के पास हुई। भोलेपुर निवासी हिमांशु और फतेहगढ़ निवासी उसका दोस्त वैभव कार में सवार थे। तेज रफ्तार के कारण कार का नियंत्रण बिगड़ गया और उसने हाईवे की रेलिंग तोड़ दी। इसके बाद सामने से आ रहे एक कंटेनर से भिड़ंत हो गई। पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने उन्हें निजी नर्सिंग होम में शिफ्ट कर दिया। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा कार की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े