Drishyamindia

फर्रुखाबाद में खेत में मिला मूक बधिर युवक का शव:ग्रामीण बोले- रविवार रात नाली में गिर गया था, आग तापकर घर की ओर गया था

Advertisement

फर्रुखाबाद के नवाबगंज कस्बे में सोमवार रात एक मूकबधिर युवक का शव खेत में पड़ा मिला। युवक की पहचान अनमोल (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि कस्बे के मोहल्ला सिरमौरा बांगर का निवासी था। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात अनमोल गांव बिरसिंहपुर में पहुंच गया था, जहां नाली में गिरने के बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और आग जलाकर तपवाया। कुछ देर बाद अनमोल उठकर चला गया था, लेकिन सोमवार को गांव बिरसिंहपुर स्थित श्रीपाल सिंह के खेत में आलू की फसल के बीच उसका शव पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी और उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के पारिवारिक बाबा रवेन्द्र सिंह यादव और भाई अश्वनी से भी पूछताछ की। रवेन्द्र सिंह ने बताया कि अनमोल अक्सर घर से निकलकर शाम तक लौट आता था, और शायद रास्ता भटककर वह इस स्थान तक पहुंच गया होगा। थाना पुलिस ने मृतक के भाई अश्वनी की सूचना पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े