Drishyamindia

फर्रुखाबाद में बिजली और एलईडी का पोल ट्रक पर गिरा:यातायात एक घंटे तक बाधित, क्रेन की मदद से दोनों पोल को हटवाया

Advertisement

फर्रुखाबाद शहर के कादरी गेट स्थित पांचाल घाट चौराहे पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। ब्रह्मदत्त द्विवेदी की प्रतिमा के पास लगा बिजली का सीमेंट पोल और एलईडी लाइट का पोल एक ट्रक पर गिर गया। घटना से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई। जानकारी के अनुसार, प्रतिमा पर एलईडी लाइट का पोल और उसके पास विद्युत लाइन का सीमेंट पोल लगा हुआ था। दोनों पोल आपस में बंधे होने के कारण जब सीमेंट का पोल गिरा, तो पहले से ही खराब स्थिति में खड़ा एलईडी लाइट का पोल भी उसके साथ ट्रक पर जा गिरा। मौके पर पहुंचे यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपनी टीम के साथ क्रेन की मदद से दोनों पोल को हटवाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था को सामान्य किया जा सका। सौभाग्य से इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े