फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में एक सभासद पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। घटना बघार चौकी क्षेत्र के ढिलाबल के पास स्थित एक ढाबे की है, जहां सभासद खाना खा रहे थे। पुरानी रंजिश के चलते मीरपुर के कुछ दबंग मोटरसाइकिल से ढाबे पर पहुंचे और सभासद पर फायरिंग कर दी। हालांकि, सभासद बाल-बाल बच गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां से खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दबंगों की दबंगई साफ देखी जा सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। दैनिक भास्कर डिजिटल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Post Views: 1