जिले में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बड़ा कदम उठाते हुए 13 दरोगाओं की तैनाती में बदलाव किया है। इस फेरबदल में पुलिस लाइन में तैनात सात दरोगाओं को विभिन्न थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक ने महिला थाने में तैनात दरोगा वीरेंद्र सिंह को थाना मऊदरवाजा का वरिष्ठ उप निरीक्षक नियुक्त किया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात अन्य दरोगाओं की नई तैनाती इस प्रकार है:
महेश कुमार- कोतवाली फतेहगढ़
दीपक कुमार- थाना शमशाबाद
जगदीश प्रसाद- थाना कमालगंज
अभिलाष सिंह- थाना नवाबगंज
अनिल सिकरवार- थाना जहानगंज
महेंद्र पाल सिंह- थाना मेरापुर
मनोज शुक्ला- कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्राधिकार लाइन पेशी में तैनात दरोगा संजू मिश्रा को थाना मऊदरवाजा, जबकि यूपी 112 में तैनात दरोगा हरपाल सिंह को थाना राजेपुर भेजा गया है। सुभाष चंद्र को थाना जहानगंज, शीशुपाल सिंह को थाना अमृतपुर, जितेंद्र सिंह यादव को थाना शमशाबाद भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि यह फेरबदल कानून व्यवस्था को मजबूत करने और थानों में प्रभावी नेतृत्व प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। सभी दरोगाओं को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम करने और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए गए हैं।