फर्रुखाबाद में पहली बार आयोजित हो रही पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर रविवार सुबह से ही केंद्रों पर गहमागहमी रही। अभ्यर्थी सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे। चेकिंग प्रक्रिया 8 बजे शुरू हुई, जिसके बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। केंद्रों पर दो स्तर की सघन चेकिंग की गई, जिसमें मेटल डिटेक्टर का उपयोग किया गया। दो पालियों में परीक्षा, 5952 अभ्यर्थी शामिल परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। कुल 14 केंद्रों पर 5952 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। प्रत्येक केंद्र पर सख्त निगरानी के लिए एक केंद्र व्यवस्थापक, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से 6 कंपनी पुलिस बल, 14 इंस्पेक्टर, 20 दरोगा, 100 सिपाही, 56 महिला सिपाही, 20 होमगार्ड और 2 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को तैनात किया गया है। परीक्षा केंद्रों के बाहर और अंदर सुरक्षा कर्मी तैनात रहे। जूते उतरवाकर अंदर जाने की अनुमति परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों को जूते उतारने पड़े। इसके साथ ही आधार कार्ड और एडमिट कार्ड की जांच की गई। एडमिट कार्ड पर प्रवेश के समय होलोग्राम भी लगाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारी सुनिश्चित कर रहे हैं कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों।