फर्रुखाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आईटीआई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएमओ को अव्यवस्था का अंबार देखने को मिला। जिससे सीएमओ का पारा चढ़ गया। सीएमओ के निरीक्षण के समय पीएचसी प्रभारी डॉक्टर आकांक्षा सक्सेना ड्यूटी पर मिली, लेकिन वह बिना एप्रैन के पाई गई और उनके हस्ताक्षर भी रजिस्टर पर नहीं थे। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर की। सीएमओ ने जब अभिलेखों की जांच पड़ताल की, तो बड़ा खेल सामने आया। पता चला कि अस्पताल में तैनात एएनएम रुक्मणी और फार्मासिस्ट पंकज पीएचसी नहीं आने वाले स्टाफ की उपस्थिति खुद दर्ज कर देते है। सीएमओ ने जब प्रकरण में डॉक्टर आकांक्षा से पूछा तो बताया गया- जो कर्मचारी पीएससी पर उपस्थित नहीं होते, वह फोन कर सूचना दे देते थे। इन लोगों द्वारा उनके हस्ताक्षर रजिस्टर में कर दिए जाते थे। इस पर भी सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मचारियों को सुधरने की हिदायत दी। सीएमओ ने जब मूवमेंट रजिस्टर की जांच की। तब पता चला कि वह छह दिसम्बर से अपडेट नहीं किया गया था। सीएमओ डॉक्टर अवनींद्र कुमार ने बताया कि पहली बार चेतावनी देकर छोड़ा गया है। अगर इस प्रकार की लापरवाही पुनः मिली तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।