फिरोजाबाद में जमीन संबंधी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय गए रिटायर्ड फौजी के साथ एसएसपी की झड़प हो गई, जिसमें दोनों के बीच जमकर हॉट टॉक हुई। बताया जाता है कि बाद में रिटायर्ड फौजी ने माफी मांगी और उसके बाद मामला शांत हुआ। पिछले दिनों अवकाश पर घर लौटा हिमायूंनगर का रहने वाला फौजी एसएसपी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचा। एसएसपी सौरभ दीक्षित अपने कक्ष में समस्याएं सुन रहे थे। फौजी ने बताया कि दो साल से जमीन को चचेरे साले से विवाद चल रहा है। पिछली बार पुलिस ने उसे जेल भेजा था। वह पैसे लौटाने को तैयार नहीं है। उससे कई लाख रुपये लेना है। दक्षिण थाने में इसको लेकर तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। हाथापाई भी हुई
समस्या बताते- बताते फौजी उग्र हो गया और जोर से बोलना शुरू कर दिया। इसको लेकर एसएसपी और फौजी के बीच तकरार हो गई। कार्यालय से आ रही आवाज सुनकर पुलिसकर्मी पहुंचे और फौजी को शांत कराने का प्रयास किया तो वह हाथापाई की कोशिश करने लगा। पुलिस वाले उसे किसी तरह बाहर निकालकर लाए और शांत कराया। इसके बाद वह दोबारा अंदर पहुंचा। कार्रवाई का भरोसा , लिखित में माफी मांगी
एसएसपी द्वारा शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद उसने लिखित में माफी मांगी। उसका कहना था कि वह विवाद के कारण मानसिक रूप से परेशान चल रहा है। उसके पैसे वापस करवा दिए जाएं। इस मामले में एसएसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि हंगामा या हाथापाई जैसी कोई बात नहीं हुई थी। बात करते समय कई बार लोग उग्र हो जाते हैं। यह एक सामान्य बात है। शिकायत पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। घटना को लेकर यह भी बताया गया
फौजी ने प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस कप्तान से पूरी बात कही, जिस पर अभद्र और चर्चित कप्तान साहब ने एक्स आर्मी मैन से थोड़ा ऊंची आवाज में बात करना शुरू किया। दोनों के बीच हो रही बातचीत के बीच अचानक कप्तान को गुस्सा आ गया। एक्स आर्मी मैन के मां-बाप को लेकर उन्होंने गाली दे दी। जिस पर EX आर्मी मैन ने कहा कि इसमें मेरे मां-बाप की क्या गलती है। आप उनको गाली क्यों दे रहे हैं? इतने में कप्तान साहब भड़क गए और एक तमाचा आर्मी मैन को मार दिया। आर्मी मैन ने कप्तान पर पलटवार किया और उन्हें नीचे गिरा दिया।