Drishyamindia

फिरोजाबाद में मोमबत्ती गिरने से कमरे में लगी आग:मां और बेटे झुलसे, घर का सारा सामान जलकर हुआ राख

Advertisement

फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में कमरे के अंदर मोमबत्ती गिरने से कपड़ों में आग लग गई और उसके बाद पूरा घर धू-धूकर जलने लगा। इस घटना में मां और उसके दो बेटे झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग में उनका सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पूरा मामला थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव सोफीपुर का है। जहां पर रहने वाली सुनीता ने बताया कि कमरे में अंधेरा होने के कारण उसने मोमबत्ती जलाकर रख दी थी। किसी कारण बस मोमबत्ती कपड़ों पर गिर गई और उससे कपड़ों में आग लग गई। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग में घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। आस-पास के लोगों की मदद से आग को बुझाया जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से सभी को अस्पताल भिजवाया। पीड़िता ने बताया कि वह दो बच्चों 5 वर्षीय गोपाल और 3 वर्षीय मधु के साथ घर पर अकेली थी तभी मोमबत्ती गिरने से आग लग गई। आग में वह और उसके दोनों बच्चे झुलस गए। चीख पुकार मचने पर आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई जिन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी और उन्हें अस्पताल भिजवाया। इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर थाना लाइनपार का कहना है कि आग लगने और घटना की जानकारी की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े