फिरोजाबाद में मायके गई पत्नी से फोन पर हुई कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की ही साड़ी से कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना रामगढ़ क्षेत्र के संतोष नगर निवासी मनीष (40) पुत्र राम प्रकाश मेहनत मजदूरी करते थे। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी मायके चली गई थीं, जबकि दो बच्चे भी कहीं बाहर चले गए थे। परिजनों ने बताया कि मनीष की मायके गई पत्नी से फोन पर कुछ कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उसने घर के ही अंदर कमरे में पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी उस समय हुई जब बच्चे घर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम को भेजा शव
उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने घटना को लेकर पारिजनों से भी पूछताछ की है। इंस्पेक्टर रामगढ़ का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।