फिरोजाबाद में शादी समारोह से फोटोग्राफी कर वापस लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों को डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक का हेलमेट भी टूट गया। हादसा थाना बसई मुहम्मदपुर क्षेत्र के गांव नगला चूरा के पास हुआ। आगरा के पिनाहट निवासी 30 वर्षीय ऋषि यादव अपने गांव निवासी दोस्त टिंकू के साथ किसी शादी समारोह से फोटोग्राफी कर बाइक से फिरोजाबाद के पेमेश्वर गेट स्थित अपने ससुराल आ रहा था। इस बीच सामने से आए डंफर ने ऋषि की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऋषि का हेलमेट टूट गया और उसका सिर क्षत-विक्षत हो गया। उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। चार भाइयों में सबसे छोटा ऋषि फोटोग्राफर था। डेढ़ वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। इस घटना में उसका साथी घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवा दिया जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर थाना बसई मोहम्मदपुर का कहना है डंफर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हुई है, जबकि एक घायल हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।