“बच्चों को अपने आपको फिजीकली स्ट्रांग बनाना है।अगर आप फिजकली स्ट्रांग होंगे तभी आपके दिमाग में अच्छी सोच आएगी। शरीर बनाने में जल्दबाजी न करे। जरूरी होने पर बाजार में मौजूद तमाम तरह के प्रोडक्ट लेने के बजाए दूध, घी, ड्राइ फ्रूट और घर के खाने का ही सेवन करें। आज कल के फिल्म स्टार्स ड्रग्स खाकर बॉडी बनाते है। बच्चों को इन चीजों का ध्यान नहीं रहता है।” ” यह बातें कानपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए द ग्रेट रेसलर खली ने कही। हेल्दी डाइट से बनती है अच्छी बॉडी खली रविवार को लीजेंड फाइट नाइट के आखिरी दिन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा – “पॉउडर का प्रयोग करने से कुछ दिन के लिए बॉडी तो बन जाती है, जो बाद में खराब हो जाती है।कड़ी मेहनत और हेल्दी डाइट का प्रयोग करने से अच्छी बॉडी बनाई जा सकती है।” खेलकूद के आयोजनों को प्रमोट करना चाहिए खली ने कहा- “स्पोर्ट्स के आयोजन होने चाहिए। जिससे बच्चों की शारीरिक क्षमता अच्छी होती है और हमें खेलकूद के आयोजनों को प्रमोट करना चाहिए। कहा कि आजकल के पेरेंट्स में बच्चों के अच्छे नंबर की होड़ लगी हुई है, जो कि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर बच्चें कुछ कम अंक भी आते है तो परेशान न हो, उन्हें फिजकली स्ट्रांग बनाएं, फिजकली स्ट्रांग होने के साथ बच्चे मेंटली स्ट्रांग होंगे।” 36 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा संस्था के फाउंडर अभय आर्या ने बताया कि तीन दिवसीय मिक्स मार्शल आर्ट का आयोजन संस्था की ओर से किया गया था। जिसमें पूरे देश से 36 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। प्रदेश का यह दूसरा आयोजन है, इससे पहले फतेहपुर संस्था ने आयोजन कराया था। कहा कि खेलों को बढ़ावा देना संस्था का उद्देश्य है।