Drishyamindia

बकाया वसूली के लिए विद्युत विभाग का अभियान शुरू:एकमुश्त समाधान योजना से पहले दिन 6 लाख की वसूली, 338 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे

Advertisement

बलरामपुर जनपद में बिजली बिल बकाया वसूली के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत उपभोक्ताओं को अधिभार में छूट दी जा रही है। बकाया जमा न करने पर सख्ती करते हुए 338 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। पहले दिन 6 लाख की वसूली, 217 उपभोक्ताओं ने किया भुगतान रविवार को शुरू हुई एकमुश्त समाधान योजना के तहत पहले दिन 217 उपभोक्ताओं से लगभग 6 लाख रुपये का बकाया वसूल किया गया। विभाग ने जनपद के सभी उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने की अपील की है। अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत 386 उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया है। इन उपभोक्ताओं को बकाया बिल का 30 प्रतिशत जमा करने पर अधिभार में छूट और किस्तों में भुगतान की सुविधा दी जा रही है। 338 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन बकाया बिल जमा न करने पर 338 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बकाया भुगतान करने पर इन कनेक्शनों को पुनः जोड़ा जाएगा। विभाग ने सख्ती के साथ अभियान को जारी रखने की बात कही है। एकमुश्त समाधान योजना के माध्यम से उपभोक्ताओं को अधिभार में छूट और किस्तों में भुगतान की सुविधा देकर राहत दी जा रही है। विभाग को उम्मीद है कि इस योजना के तहत बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपने बकाया बिल जमा करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े