Drishyamindia

बदायूं के स्काउट्स ने तमिलनाडु में लहराया परचम:डायमंड जुबली जंबूरी में टेंट पिचिंग और एडवेंचर में बने चैंपियन, ए ग्रेड हासिल किया

Advertisement

तमिलनाडु के त्रिची जिले के मनप्पाराई तिरुचिरापल्ली स्थित सिपकोट इंडस्ट्रियल पार्क में आयोजित स्काउट गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले स्काउट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। जंबूरी में टेंट पिचिंग और एडवेंचर गतिविधियों में यूपी की टीम ने आल ओवर चैंपियन का खिताब जीता और प्रतियोगिता में ए ग्रेड हासिल किया। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मलेशिया, इंग्लैंड, सऊदी अरब, भूटान, मालदीव, नेपाल, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देशों के 50 हजार से अधिक स्काउट गाइड रोवर-रेंजर ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन 28 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक किया गया, जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डीटीसी सत्यपाल गुप्ता के नेतृत्व में स्काउट दिवाकर, दीपेंद्र, विवेक कुमार, अजय प्रजापति, विशाल और रूपेश कुमार ने जंबूरी में प्रतिभाग किया। विजेता टीम के वापस लौटने पर स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर भव्य स्वागत किया गया। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने टीम की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं का धर्म है कर्तव्य निभाना और लक्ष्य प्राप्त करना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े