बदायूं में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर में न तो व्यापारिक प्रतिष्ठान सुरक्षित हैं और न ही बैंक। पिछले एक सप्ताह में हुई कई वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र में 7 फरवरी की रात छह सड़का के पास स्थित देवेंद्र सचदेवा की दुकान से चोरों ने लाखों रुपये की नकदी पार कर दी। इसके बाद सिविल लाइंस इलाके में दातागंज तिराहे पर बुधवार की रात हार्डवेयर समेत तीन दुकानों से लाखों का माल चोरी हो गया। इतना ही नहीं, वजीरगंज के बगरैन कस्बे में स्थित प्रथमा सर्वयूपी ग्रामीण बैंक को भी चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने बैंक के मेन गेट का ताला तोड़कर स्ट्रांग रूम से नकदी चोरी करने का प्रयास किया। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से व्यापारियों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल है। रात के समय लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इन वारदातों ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल भी खोल दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन घटनाओं से साफ है कि रात के समय पुलिस की गश्त कितनी प्रभावी है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/f45ce4af-27d4-4368-9e7d-68f7224d2419_1738904427573-uZfmBz-300x300.jpeg)