Drishyamindia

बदायूं में गोली लगने से युवक की मौत:परिजन बोले हत्या, पुलिस कह रही आत्महत्या, रात में टहलने की बात कहकर घर से निकला था

Advertisement

बदायूं के हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी में रविवार देर रात 26 वर्षीय नरेंद्र यादव की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं, जबकि पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। रात को टहलने निकले थे नरेंद्र
जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र यादव पुत्र रामसिंह खेती-बाड़ी करता था। रविवार रात वह घर से टहलने निकला था। घर से कुछ ही दूरी पर रमन के घर के सामने नरेंद्र को गोली मार दी गई। गोली लगते ही घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई। प्रेम प्रसंग की ओर इशारा कर रही जांच
हालांकि पुलिस अभी तक खुलकर कुछ कहने से बच रही है, लेकिन अंदरखाने चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ हो सकता है।
सीओ दातागंज केके तिवारी ने बताया, “युवक की मौत गोली लगने से हुई है। परिजनों की तरफ से अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। तहरीर के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।” परिजन बोले- ‘हत्या है, जांच हो’
वहीं, नरेंद्र के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि नरेंद्र की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, ऐसे में गोली मारने के पीछे साजिश की आशंका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े