बदायूं में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायका पक्ष का आरोप है कि दहेज न मिलने के कारण विवाहिता की हत्या की गई है। वहीं पुलिस ने फिलहाल शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है। दरअसल, अलापुर थाना क्षेत्र के गांव उपरैला रहने वाले अशोक ने अपनी बेटी सुमन (23) की शादी तकरीबन दो साल पहले कादरचौक थाना क्षेत्र के चौडेरा गांव निवासी रोहित पुत्र सुरेश के साथ की थी। परिजनों ने बताया कि शादी के पास से ही सुमन की ससुराल वाले अपाचे बाइक, सोने की चेन व नगद रुपयों की डिमांड करते आ रहे थे। डिमांड पूरी न होने पर पति शराब पीकर सुमन के साथ मारपीट करता था। कई बार उसने अपने मायके वालों से शिकायत की तो मायके वालों ने ससुराल वालों को समझाया लेकिन ससुराल वाले नहीं माने। कुछ दिन सब कुछ ठीक रहता, जबकि बाद में हालत फिर जस के तस हो जाते। चारपाई पर मिला शव
पोस्टमॉर्टम हाउस पर महिला के मायके वालों ने बताया कि उन्हें गांव वालों ने सूचना दी कि सुमन की हत्या कर दी गई है। जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो यहां घर में चारपाई पर उसका शव पड़ा था। जबकि ससुराल वाले भाग चुके थे। आरोप है कि गला दबाकर सुमन की हत्या की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ताकि मौत की वजह पता लग सके।