Drishyamindia

बदायूं में सरकारी टीचर का मसाज कराते वीडियो वायरल:प्रधानाचार्य बोले- पीसीएस का एग्जाम देने गए हैं टीचर, जवाब तलब करेंगे

Advertisement

बदायूं में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक सरकारी टीचर स्टूडेंट से मसाज कराते दिख रहे हैं। वहीं कालेज के प्रधानाचार्य का कहना है कि इस मामले में संबंधित टीचर का जवाब तलब करेंगे। हालांकि यह वीडियो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है। टीचर का जवाब तलब होगा पूरा घटनाक्रम कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव यूसुफनगर के राजकीय इंटर कालेज का बताया जाता है। यहां पर तैनात संस्कृत टीचर अमर बहादुर कालेज परिसर में धूप में कुर्सी डालकर बैठे हैं। जबकि एक लड़का उनके सिर की मसाज कर रहा है। कॉलेज के प्रधानाचार्य नवल किशोर उपाध्याय ने पुष्टि की कि वीडियो में दिख रहे शिक्षक अमर बहादुर उनके कॉलेज के स्थायी टीचर हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि टीचर फिलहाल पीसीएस परीक्षा देने गए हैं और मंगलवार को लौटने पर उनसे जवाब तलब किया जाएगा। कालेज परिसर का वीडियो वीडियो कालेज की छत का बताया जा रहा है। इसमें टीचर आसमानी जैकेट पहने कुर्सी पर बैठे हैं, जबकि लाल हुडी पहना लड़का उनकी मसाज कर रहा है। यह स्पष्ट नहीं है कि मसाज करने वाला लड़का कालेज का स्टूडेंट है या कोई अन्य। वीडियो बनाने वाला शख्स लड़के को इशारे से वीडियो न बनाने की चेतावनी देता भी नजर आ रहा है। वायरल वीडियो से उठे सवाल हालांकि, वीडियो कब का है और किसने बनाया, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने सरकारी नौकरी में टीचर के इस व्यवहार को लेकर सवाल उठाए हैं। इस मामले ने सरकारी शिक्षकों की जिम्मेदारी और आचार-व्यवहार पर बहस छेड़ दी है। प्रधानाचार्य का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े