बदायूं राजकीय मेडिकल कालेज में बीएससी नर्सिंग की क्लासेज के लिए केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को यहां का निरीक्षण किया। टीम ने यहां मौजूद व्यवस्थाएं देखीं। फिलहाल यह दो सदस्यीय टीम शनिवार को भी निरीक्षण करेगी। जबकि इसके बाद नर्सिंग काउंसिल आफ इंडिया को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसी आधार पर नर्सिंग क्लासेज की अनुमति मिल सकेगी। केंद्रीय टीम ने कालेज की बनावट समेत यहां तैनात प्रोफेसर्स के एमबीबीएस छात्रों को पढ़ाने का तौर तरीका देखा। बिल्डिंग में क्या-क्या सुविधाएं हैं और क्या नहीं हैं। इसके बारे में भी जानकारी जुटाई गई। वहीं अन्य बिंदुओं पर टीम शनिवार को निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। अग्निशमन विभाग ने कराया मॉकड्रिल इधर, अग्निशमन विभाग की ओर से राजकीय मेडिकल कालेज में मॉक ड्रिल कराया गया। इसमें स्टाफ के लोगों को आग की घटना पर काबू पाने का हुनर सिखाया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि किस स्थान पर आग लगने की दशा में कौन सा फायर इक्यूप्मेंट यूज करना है। दमकल विभाग की टीम ने यहां फायर डिटेक्टर अलार्म चेक करने के साथ ही यहां मौजूद अग्निशमन संसाधनों का मुआयना किया। जबकि अब शनिवार को यहां मौजूद हाइड्रेंट की क्रियाशीलता भी पऱखी जाएगी। बता दें कि सीएफओ की ओर से मेडिकल कालेज का संचालन बंद कराने की पैरवी शासन स्तर पर की गई थी, क्योंकि यहां अग्निशमन के इंतजाम अधूरे हैं। इस पर कालेज प्रशासन ने भी अपने जवाब में कहा था कि कालेज अभी निर्माणाधीन है और बिल्डिंग हैंडओवर की प्रक्रिया नहीं हो सकी है। ऐसे में स्थायी फायर एनओसी का प्रावधान नहीं है।