पीलीभीत के जहानाबाद में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे स्थित सियावाड़ी पट्टी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के नकाह गांव निवासी 49 वर्षीय मोहम्मद हनीफ अपने ट्रक को लेकर जा रहे थे। उनके साथ सितारगंज के सिसैया गांव का अख्तर हेल्पर के रूप में मौजूद था। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण ट्रक को रोकना पड़ा। ढलान वाली सड़क पर खड़ा ट्रक अचानक पीछे की ओर लुढ़कने लगा। चालक मोहम्मद हनीफ ने वाहन को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक खाई में पलट गया। हादसे में ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेल्पर अख्तर ने समयसूचकता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना मिलते ही जहानाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।