बरेली की भोजीपुरा में छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां परिजनों ने मामले की शिकायत प्रधानाचार्य से की है। इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि छात्रा कॉलेज से पढ़कर घर लौट रही थी तभी छात्रा पर तीन नकाबपोश लोगों ने हमला कर उसकी पिटाई कर दी और छात्रा को खींच कर खेत में ले जाने लगे। छात्रा ने किसी तरह हमलावरों के चंगुल से छूटकर भाग गई। प्रधानाचार्य की सूचना पर चौकी धौराटांडा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा कक्षा छह में पढ़ती है। वह स्कूल में पढ़ने गई थी। परिजनों ने बताया कि छुट्टी के बाद वह पैदल अकेले घर जा रही थी। तभी मियांपुर नहर पुलिया के पास तीन नकाबपोश युवकों ने छात्रा को पकड़ लिया। शोर मचाया तो आरोपी हुए फरार पहले तो नकाबपोशों ने छात्रा के पेट में घूंसो से प्रहार किया। इसके बाद छात्रा को गन्ने के खेत में खींचकर ले जाने लगे। छात्रा ने शोर मचाया तो किसी के आने की आहट पर हमलावरों ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद छात्रा ने दौड़ लगा दी। हमलावरों ने छात्रा का पीछा किया लेकिन तब तक सड़क पर लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। छात्रा के परिजनों ने कालेज पहुंचकर प्रधानाचार्य से शिकायत की। प्रधानाचार्य ने चौकी धौंराटांडा को सूचना दी। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया और छात्रा व परिजनों से बातचीत की। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा ने बताया कि छात्रा के परिजन थाने नहीं आए हैं। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।