Drishyamindia

बरेली में छात्रा से छेड़छाड़,आरोपी गिरफ्तार:रास्ते में रोककर परेशान करता था, डर के कारण परीक्षा छोड़ दी थी

Advertisement

बरेली में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे परेशान होकर एक छात्रा ने अपनी परीक्षा छोड़ दी थी। दो दिन पहले एक छात्रा हाईस्कूल प्री-बोर्ड की परीक्षा देने जा रही थी तभी एक शोहदे ने उसे इतना परेशान कर दिया कि उसको परीक्षा छोड़नी पड़ गई। छात्रा के परिजनों ने इस मामले में बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक और उसके मां-बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा दो दिन पहले हाईस्कूल प्री-बोर्ड की परीक्षा देने जा रही थी तभी गांव के ही अभिषेक नाम के लड़के ने उसका रस्ता रोक लिया। उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। उसका दुप्पटा खींचने लगा। छात्रा को इतना परेशान कर दिया कि वो अपनी परीक्षा देने तक नहीं जा पाई। जिस वजह से उसकी हाईस्कूल प्री-बोर्ड की परीक्षा छूट गई। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर आरोपी अभिषेक और उसके मां बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी अभिषेक के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने आज अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। जाने क्या है पूरा मामला मंगलवार को बिथरी चैनपुर थाने पहुंची छात्रा ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा सर गांव के एक लड़के ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। मैं जब भी स्कूल जाती हूं तो वह मेरे साथ छेड़खानी करता है। मुझे बहुत परेशान करता है। आप मेरी रिपोर्ट लिख लीजिए मैंने अपनी प्री-बोर्ड परीक्षा भी छोड़ दी है। गांव के ही एक लड़का उसे बहुत परेशान करता है। जैसे ही वह अपने घर से बाहर निकलती है, तो वह उसे रोक लेता है। उसे पूरे गांव में बदनाम करता है। वह गांव वालों से कहता है कि छात्रा उससे खुद बात करती है। मंगलवार को छात्रा जब अपनी प्री-बोर्ड की परीक्षा देने के लिए कॉलेज जा रही थी, तभी रास्ते में शोहदे ने उसे रोक लिया और बात करने को मजबूर करने लगा। मुझे बहुत परेशान करने लगा। गाली गलौज की और अश्लील हरकतें करने लगा। जब मैने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा मैं तुम्हें पूरे गांव में बदनाम कर दूंगा। छात्रा बीच रास्ते से ही घर लौट गई जिससे उसकी परीक्षा छूट गई। इस मामले में एसपी सिटी मानुष पारिक का कहना है कि एक छात्रा थाने पहुंची थी। उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े