बरेली में अब जाम से निजात मिलेगी। जाम की सबसे बड़ी वजह दुकानों के बाहर अतिक्रमण है जिसे हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को पटेल चौक से लेकर कोहाड़ापीर तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दुकानों के बाहर रखे सामान को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने जब्त कर लिया। इसके साथ ही दुकानों के बाहर पक्के अवैध निर्माण को हथौड़ों से तोड़ा गया। इस दौरान व्यापारियों से नगर निगम के प्रवर्तन दल और पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। अतिक्रमण बना जाम की वजह पटेल चौक से लेकर कोहाड़ापीर तक हमेशा जाम लगा रहता है। जाम की मुख्य वजह अवैध अतिक्रमण है। जितनी दुकान अन्दर उतनी ही बाहर है। जिस वजह से जाम लगता है। जिसके बाद नगर निगम के प्रवर्तन दल ने पुलिस के साथ में अतिक्रमण हटाने का काम किया। नावेल्टी चौराहे पर रोडवेज बस स्टैंड की तरफ जाने वाले रस्ते में दुकानदारों ने काफी ज्यादा अतिक्रमण कर रखा है। नगर निगम की टीम ने दुकानों के बाहर लगे सामान को जब्त करना शुरू कर दिया। इसके अलावा पक्के निर्माण को हथौड़ों से तोड़ा गया। आगे भी जारी रहेगा अभियान पुलिस अधीक्षक यातायात मुहम्मद अकमल खां ने बताया कि नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते व टीआई और यातायात पुलिस फोर्स, थाना कोतवाली, थाना प्रेमनगर पुलिस के साथ पटेल चौक से कोहाड़ापीर तक अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान नगर निगम की टीम द्वारा ठेला पटरी को जब्त किया गया। दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर रखे सामान को हटवाया गया।