Drishyamindia

बरेली में ट्रेन पर चढ़ते समय महिला गिरी, VIDEO:स्टेशन पर पानी लेने उतरी थी, सिपाही ने चेन पुलिंग कर बचाई जान

Advertisement

कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, ये कहावत तो आपने बहुत बार सुनी होगी। ऐसा ही एक मामला बरेली में सामने आया है, जहां चलती ट्रेन से एक महिला ट्रेन के नीचे गिर गई। लेकिन एक सिपाही ने उस महिला की जान बचा दी। सिपाही की सूझबूझ के चलते महिला की जान बच गई। मामला बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन का है। काठगोदाम एक्सप्रेस से चलती ट्रेन से गिरी महिला
दरअसल 15044 काठगोदाम एक्सप्रेस शुक्रवार दोपहर 2:08 बजे इज्जतनगर स्टेशन से छूट रही थी। एक महिला यात्री पानी लेने के लिए रेलवे स्टेशन पर उतरी थी। इसी बीच ट्रेन चल दी। महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, तभी उसका पैर फिसल गया और वो ट्रेन के नीचे गिर गई। ट्रेन में मौजूद यूपी पुलिस में तैनात सिपाही ने जैसे ही देखा कि एक महिला ट्रेन के नीचे गिर गई है, उन्होंने तुरंत चेन पुलिंग कर दी। जिसके बाद उन्होंने महिला की जान बचाई। ट्रेन से गिरने की वजह से महिला के सिर में थोड़ी सी चोट आई है। सिपाही ने चेन पुलिंग कर बचाई महिला की जान
शुक्रवार को दोपहर के वक्त इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर काठगोदाम एक्सप्रेस खड़ी थी। इसी ट्रेन में हल्द्वानी के पीपल पोखरा फतेहपुर निवासी विनोद पांडेय अपनी पत्नी किरन पांडेय के साथ हल्द्वानी से लखनऊ के लिए कोच नंबर एस-1 की बर्थ नंबर 13-14 से लखनऊ जा रहे थे। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो किरन पांडेय पानी लेने के लिए उतरी। इसी बीच ट्रेन चल दी, और उन्हें चलती ट्रेन पर चढ़ना पड़ा। तभी उनका पैर फिसल गया। कॉन्स्टेबल सौरभ कुमार ने बड़ी सूझबूझ से महिला की बिना समय गवाए जान बचाई। उन्होंने तुरंत चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और ट्रेन के नीचे घुसकर महिला की जान बचाई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद उसी ट्रेन से भेज दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े