बरेली के थाना भुता क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना सिमरा और केसरपुर के बीच की है, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर के बाद एक व्यक्ति की ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान फरीदपुर गांव वेवल बरकतपुर निवासी 45 वर्षीय विजेंद्र सिंह (पुत्र हरपाल सिंह) के रूप में हुई है। विजेंद्र अपने साथी पप्पू सिंह (गांव अमृती निवासी) के साथ फरीदपुर से मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली विजेंद्र सिंह के ऊपर से गुजर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पप्पू सिंह भी घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विजेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायल पप्पू सिंह को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। विजेंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी शिमला देवी और चार बच्चों को छोड़ गए हैं। परिवार में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/b1a4cc25-0888-4f7b-b727-c884aeaec393_1738847325094-R2raq4-300x300.jpeg)