यूपी में बरेली इन दिनों सबसे ज्यादा ठंडा शहर है। नैनीताल के नजदीक होने की वजह से बरेली में अधिक सर्दी पड़ रही है। यहां पर धूप निकलने के बावजूद गलन बढ़ गई है। बर्फीली हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरेली का तापमान 5.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। आने वाले समय में यह पर और भी नीचे गिर सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड से सटा है बरेली दरअसल बरेली उत्तराखंड से सटा हुआ है और उत्तराखंड में कई जगह पर बर्फबारी हुई है। यही कारण है कि धूप निकलने के बावजूद बर्फीली हवाएं चल रही है। जिस वजह से गलन ज्यादा बढ़ गई है। बरेली का तापमान 5.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। आने वाले दिनों में ताममान 3 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। सर्दी बढ़ने से बड़ा बीमारियों का खतरा सर्दी बढ़ने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल में सर्दी, जुखाम, बुखार और सांस के रोगीयों की संख्या अधिक बढ़ गई है। अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है। सर्दी बढ़ने से सबसे ज्यादा अधिक परेशानी बच्चों और बड़े-बुजुर्गों को हो रही है। गर्म कपड़ों की बढ़ी सेल सर्दी बढ़ने से गर्म कपड़ों का बाजार और अधिक गर्म हो गया है। व्यापारी काफी खुश नजर आ रहे हैं। बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानों पर अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। लोग जैकेट, स्वेटर, मफलर, टोपा, ग्लव्स खरीद रहे हैं।