बरेली के शीशगढ़ में एक दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए। शुक्रवार देर रात शीशगढ़ धनेटा मार्ग पर जाफरपुर गांव के पास यह हादसा हुआ। नवीस कुमार और विकास कुमार, जो सिंह की गोंटिया थाना बहेड़ी के निवासी हैं, तथा शिवम कुमार जो कनकपुरी थाना शीशगढ़ का रहने वाला है, एक ही बाइक पर सवार थे। वे दुनका से शीशगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान शीशगढ़ की तरफ से आ रही एक पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पिकअप चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवकों को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Post Views: 4