Drishyamindia

बरेली में पुलिस ने बदमाश के पैर में मारी गोली:अधिवक्ता के परिवार पर किया था हमला, मुठभेड़ में किया अरेस्ट

Advertisement

बरेली में महिला अधिवक्ता के पति और उनके परिवार के अन्य लोगों पर जानलेवा हमला और फायरिंग करने के आरोपी लालू पटेल को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बारादरी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। इस मामले में बारादरी थाने में 11 नामजद और 8-10 के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। बारादरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि 8 दिसंबर को जोगी नवादा क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। जिसमें अधिवक्ता रीना के पति लखन राठौर, देवर सूरज राठौर व प्रेम पाल राठौर को जान से मारने की नीयत से तमंचा से फायरिंग करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस की कई टीमों का गठन किया था। जिसमें पुलिस ने घटना में शामिल शातिर अपराधी लालू पटेल उर्फ शिवराज पुत्र प्रेमपाल निवासी बैंसपुर गुलड़िया थाना इज्जतनगर हाल निवासी गोल गेट के पास दुर्गानगर थाना बारादरी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। 8 दिसम्बर को फायरिंग करके फैलाई थी दहशत इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने जब आरोपी लालू पटेल को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में लालू पटेल पर गोली चलाई। जिससे उसके बाएं पैर में गोली लगी है। जिसको घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि 8 दिसंबर को सौरभ राठौर, टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक, गोपाल मिश्रा व 8-10 अज्ञात व्यक्तियों ने अधिवक्ता रीना के पति लखन राठौर और उनके देवर पर फायरिंग की थी। लाठी-डंडों से भी जानलेवा हमला किया था। जिसमें रीना राठौर के पति और दो देवर गंभीर रूप से घायल हुए थे। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर एक दर्जन मुकदमे बरेली के अलग अलग थानों पर दर्ज है। आरोपी पर इज्जतनगर, कोतवाली, फरीदपुर, बारादरी थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। लालू पटेल पर धारा 307 और पुलिस मुठभेड़, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज है। आरोपी को आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी सौरभ राठौर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े