बरेली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने ही सर्राफा कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें एक बदमाश के दाएं और दूसरे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। दोनों बदमाशों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक दिसम्बर को हुई थी लूट की सनसनीखेज वारदात दरअसल एक दिसम्बर की शाम को बदायू के सर्राफा कारोबारी से बाइक सवार 5 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदायू के व्यापारी रोहित कुमार गुप्ता की बदायू रोड स्थित भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा बाजार में ज्वैलरी की शॉप है। एक दिसंबर की देर शाम जब रोहित कुमार गुप्ता अपनी शॉप बंद करके बस का इंतजार कर रहे थे। तभी 3 बाईकों पर सवार 5 बदमाश आए और फायरिंग करके दशहत फैला दी। सर्राफ रोहित के हाथ से ज्वैलरी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। लूट का माल हुआ बरामद एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि थाना भमोरा पुलिस टीम द्वारा देवचरा बल्लिया रोड पर की जा रही चैकिंग के दौरान 02 संदिग्ध व्यक्तियों को टोकनें पर संदिग्धों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया गया, जिसमें सिपाही अनिल कुमार दाहिने कन्धे में गोली लगने से घायल हो गये। इस पर जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र सुम्मेरी लाल निवासी ग्राम लंगूरा थाना भमौरा के दाहिने घुटने में और अमन पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम कछवाई थाना एका जिला फिरोजाबाद बांये घुटने में गोली लगने से घायल हो गये। दोनो अभियुक्तों के कब्जे से लूट की घटना से सम्बन्धित आभूषण सोने का एक हार, अंगूठी, दो तमंचे 315 बोर, 03 जीवित कारतूस 315 बोर, 04 खोखा कारतूस 315 बोर एवं दो मोबाइल फोन बरामद हुये। घायल पुलिसकर्मी अनिल कुमार का प्राथमिक उपचार सीएचसी भमोरा में कराया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इन बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी की जाएगी। वही अभी भी घटना में शामिल 3 अभियुक्त फरार है। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिशे दे रही है।