बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत में ब्रेकर आने से अनियंत्रित बाइक होकर बाइक से गिरे एक युवक की मौके पर मौत हो गई साथ ही बाइक सवार ले पीछे बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घटना में घायल अन्य व्यक्ति को शहर के एक निजी अस्पताल में भेज दिया। जानकारी के मुताबिक रविवार रात को रोड नंबर 8 से दो बाइक पर तेज गति से जा रहे थे तभी बाइक अचानक ब्रेकर आने से अनियंत्रित हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इज़्ज़त नगर पुलिस ने बताया कि रविवार रात को रोड नंबर 8 रेलवे क्रॉसिंग नैनीताल रोड पर एक मोटरसाइकिल तेज गति होने के कारण अचानक ब्रेकर आने के कारण अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु मौके पर हो गई तथा दूसरे व्यक्ति घायल होने के कारण एंबुलेंस के माध्यम से राधिका अस्पताल कर्मचारी नगर में भर्ती कराया गया। अज्ञात का शव जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। शव के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।