बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घंघोरा पिपरिया में एक समुदाय विशेष द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर धार्मिक स्थल बनाकर खड़ा कर दिया गया। इस संबंध में तहसीलदार व सिविल कोर्ट ने बेदखली का आदेश भी कर दिया था। इसके बावजूद लम्बे समय बाद प्रशासन बेदखल नहीं कर पाया। हिंदूवादी संगठनों के नेताओं की शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने स्थलीय जांच की और दोनों समुदायों के लोगों से वार्ता की। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव घंघोरा पिपरिया में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करके धार्मिक स्थल बना लिया गया। गांव के चमन सिंह यादव आदि ने तहसील व सिविल कोर्ट में बाद दायर किया। प्रशासन ने धार्मिक स्थल पर लगा लाउडस्पीकर उतरवाया हिंदूवादी नेताओं में अर्जुन सिंह यादव व अगेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सिविल व तहसीलदार की कोर्ट ने बेदखली का आदेश जारी किया था।लम्बे समय बाद भी पुलिस प्रशासन कब्जा नहीं हटवा पाया। पिछले दिनों हिंदूवादी संगठनों के नेता व घंघोरा पिपरिया के ग्रामीण एसडीएम सदर से मिले और ज्ञापन सौंपकर सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने की मांग की थी। इसी सिलसिले में एसडीएम सदर गोविंद मौर्य व सीओ हाइवे नितिन कुमार ,बीडीओ भोजीपुरा कमल कुमार श्रीवास्तव ,प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दोनों अफसरों ने पंचायत घर में दोनों समुदायों के लोगों से वार्ता की। प्रशासन ने धार्मिक स्थल पर लगा लाउडस्पीकर उतरवा दिया और उसमें किसी भी गतिविधि के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। एसडीएम सदर गोविंद मौर्य ने बताया कि लाउडस्पीकर को लेकर आपत्ति थी। पुलिस की मौजूदगी में उतरवा दिया गया है। धार्मिक स्थल में किसी भी गतिविधि के संचालन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है।