Drishyamindia

बलरामपुर एसटीएफ टीम ने भेड़ चोर सरगना को किया गिरफ्तार:14 अगस्त की रात्रि को भैरवा नहर के पास से भेड़ चोरी की घटना में था शामिल

Advertisement

बलरामपुर में रविवार को एसटीएफ टीम ने भेड़ चोरों के सरगना को पकड़ा है। जिसके द्वारा बीते 14 अगस्त 2024 की रात्रि को भैरवा नहर के पास से अपने सहयोगी के साथ मिलकर भेड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें स्थानीय थाना पर मामले को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई थी। वहीं पुलिस ने इस मामले से संबंधित अन्य आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन यह आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर चल रहा था। आरोपी की तलाश चल रही थी। पुलिस ने आरोपी के ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था। मामला बलरामपुर के थाना महराजगंज तराई क्षेत्र का है। जहां पर दिनांक 14/15 अगस्त 2024 की रात्रि में ग्राम शिवानगर चयपुरवा भैरवा नहर के पास से बदमाशों द्वारा भेड़ की रखवाली कर रहे चरवाहो से 50 भेड़ को बल पूर्वक जान माल की धमकी देकर भेड़ों को उठा को उठा ले गए थे। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने स्थानीय थाना पर किया था। आरोपी पर 50 हजार का इनाम पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जांच पड़ताल कर रही थी। पूरे मामले में पुलिस ने अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था। उनमें से एक मुख्य आरोपी गैंग का सरगना फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस तलाशी कर रही थी। पुलिस के द्वारा आरोपी के ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था। जिसको रविवार को एसटीएफ टीम ने झारखंडी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। भेड़ चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ 50000 का इनामियां ननकू उर्फ रामकुमार पुत्र छोटेलाल निवासी खटिकनपुरवा इंस्पेक्टर पुरवा दीनामगढ़ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर के झारखण्डी रेलवे स्टेशन के पास से एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को रिमांड के लिए न्यायालय रवाना किया गया है। आरोपी के ऊपर श्रावस्ती में 6 मुकदमे पंजीकृत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े